रांची, 11 जनवरी। पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता का समापन रांची विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक और उत्साहपूर्ण जीत के साथ हुआ। सुपर लीग चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए रांची विश्वविद्यालय ने कुल 06 अंक अर्जित कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया और मेज़बान के रूप में अपनी खेल-श्रेष्ठता को सशक्त रूप से सिद्ध किया।
निर्णायक मुकाबले
सुपर लीग के निर्णायक मुकाबलों में रांची विश्वविद्यालय ने एडामास यूनिवर्सिटी को 1-0 से पराजित किया। वहीं यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता और बर्दमान विश्वविद्यालय के बीच मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। एक अन्य महत्वपूर्ण मैच में एडामास यूनिवर्सिटी ने यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता को 2-1 से हराया।
अंक तालिका में बर्दमान विश्वविद्यालय 05 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि एडामास यूनिवर्सिटी 04 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के दौरान सभी टीमों ने खेल भावना, अनुशासन और उत्कृष्ट तकनीकी कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
समापन समारोह और मुख्य अतिथि
समापन समारोह के अवसर पर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री इरफान अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने रांची विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक जीत पर खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री केशव महतो कमलेश, श्री राजेश ठाकुर तथा लेबर कमिश्नर श्री अविनाश कृष्णा सहित कई गणमान्य अतिथि समारोह में उपस्थित रहे।
विजेता एवं पुरस्कृत खिलाड़ी
विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को कुलपति डॉ. डी.के. सिंह, डी.एस.डब्ल्यू. डॉ. सुदेश कुमार साहू, स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर डॉ. राजेश गुप्ता, सी.सी.डी.सी. डॉ. पी.के. झा, फाइनेंशियल एडवाइजर श्री अजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार झा, डॉ. अजय प्रकाश, डॉ. अजय लकड़ा, डॉ. अमर कुमार चौधरी, डॉ. दिनेश उरांव, डॉ. अरुण कुमार, श्री पंकज चतुर्वेदी, पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर श्री प्रदीप कुमार, डॉ. बंदे खलखो सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
आयोजन समिति और सहयोगी सदस्य
इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन एवं समापन में आयोजन समिति एवं सहयोगी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विशेष रूप से श्री बिरेंद्र वर्मा, श्री जयदीप अरु, श्री विजय वर्मा, श्री राजेश सिंह, श्री सौरव, श्री असलम, श्री शुभेंदु चौधरी, श्री अजय कुमार, श्री विकास कुमार होप, श्री धीरज महतो, श्री लालदेव, श्री खुमुद कुमार, श्री देव तथा श्री अयोध्या के सक्रिय योगदान, समर्पण और अथक प्रयासों से यह प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हो सकी।
स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर का धन्यवाद संदेश
धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि यह जीत रांची विश्वविद्यालय के लिए गौरवशाली और ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों, विशेषकर खेल विभाग के समस्त कर्मचारियों, मुख्य कोच श्री मनोज कुमार, सभी खिलाड़ियों, तकनीकी अधिकारियों, आयोजन समिति एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास, अनुशासन और समर्पण के कारण ही रांची विश्वविद्यालय को यह स्वर्णिम सफलता प्राप्त हुई है।
विश्वविद्यालय की श्रेष्ठता स्थापित
इस ऐतिहासिक विजय के साथ रांची विश्वविद्यालय ने न केवल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया, बल्कि पूर्वी क्षेत्र के विश्वविद्यालय खेल जगत में अपनी सशक्त पहचान और श्रेष्ठता भी स्थापित की।