रांची। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे कार्बन झारखंड टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (Karbonn Jharkhand T20 Cricket Tournament) के अंतर्गत बुधवार को खेले गए पहले मैच में रांची Riders ने जमशेदपुर जगलर्स को दस रन से पराजित किया। यह रांची राइडर्स की पहली जीत है जबकि जमशेदपुर जगलर्स की लगातार दूसरी हार है।
स्थानीय जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के तीसरे मैच में रांची Riders ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए रांची Riders की टीम 19.5 ओवर में 141 रन बना कर ऑल आउट हो गई। आर्यमन सेन ने 18 गेंदों में 18,आदित्या सिंह ने 12 गेंदों में 10, रोनी कुमार ने 38 गेंदों में चार चौकों व एक छक्का की मदद से 44, हर्ष राणा ने 12, पंकज कुमार ने 18, विवेकानंद तिवारी ने 15 रन बनाये। जमशेदपुर जगलर्स की ओर से आशीष कुमार ने 22 रन देकर दो, जसकरण सिंह ने 30 रन देकर चार, अतुल सुरवर ने 24 रन देकर दो, राहुल प्रसाद ने 26 रन देकर एक विकेट चटकाये।
जवाब में जमशेदपुर जगलर्स की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 131 रन ही बना सकी। विवेक ने 22, आर्यन होदा ने 11, श्रेष्ठ सागर ने 31, राहिल खान ने 10, तुलत सुरवर ने 15,हिमांशु द्विवेदी ने 14 रन बनाये। रांची Riders की ओर से आदित्य सिंह ने 22 रन देकर एक, प्रेम कुमार सिंह ने 23 रन देकर दो, मनीषी सिंह ने 21 रन देकर दो विकेट चटकाये। विजेता टीम के रॉनी कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।