रांची। रांची जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में प्रभात तारा स्कूल मैदान में खेले जा रही लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग के तहत बुधवार को ऑक्सफोर्ड क्रिकेट अकादमी की टीम ने आरसीए ग्रीन को 1 विकेट से पराजित किया।
आरसी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.4 ओवर में 168 रन पर सिमट गई। जवाब में ऑक्सफोर्ड की टीम ने 31.4 ही ओवर में 9 विकेट पर 171 रन बनाकर मैच को जीता लिया। विजेता टीम की ओर से रजनीश ने 44, निखिल 49, सौरभ ने 18, काशिफ ने 28 और परमैन ने 12 रनों का योगदान किया। शुभम ने 32 रन देकर चार और आसिफ को दो विकेट मिले। इससे पूर्व आरसीए की टीम की ओर से वैदिक ने 62, रेनवाल ने 36 और अमन ने 19 रनों का योगदान किया। फॉर मैन ने 19 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि आयुष और निक्की को दो-दो विकेट मिले।