रांची, 26 सितंबर। रांची के जेके इंटरनेशनल स्कूल स्थित जेके क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर आगामी 29 सितंबर से अनुठा सिंह मेमोरियल टी20 क्रिकेट का शानदार आगाज होने जा रहा है। इंट्री का तरीका है पहले आओ पहले पाओ। यानी जल्दी आइए इंट्री पाइए क्योंकि भाग लेने वाली टीमों की संख्या लिमिट है। संख्या है मात्र 8। हिस्सा लेने वाली टीमों को नि:शुल्क इंट्री फॉर्म दिये जायेंगे। टूर्नामेंट पूरी तरह से फेयर होगा और मैच की अंपायरिंग श्रेष्ठ अंपायरों के द्वारा होगी। मुकाबले नॉकआधार पर खेले जायेंगे। मुकाबले केवल रविवार या छुट्टी वाले दिन खेले जायेंगे पिंक बॉल। शेड्यूल की जानकारी आपको पहले दे दी जायेगी। ड्रेस में वाली टीमों को मुकाबले में उतरने की अनुमति मिलेगी। टूर्नामेंट में इंट्री संबंधी जानकारी के लिए 7369017903 पर संपर्क कर सकते हैं।
