रांची। शाखा मैदान में खेली जा रही वेंचर स्किल अंडर-16 क्रिकेट लीग के तहत सोमवार को खेले गए मैच में जवाहर विद्यामंदिर ने वाघ वार एकेडमी को 105 रनों से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए। जवाहर विद्या मंदिर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.1 ओवर में 244 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें आदर्श ने 95 रनों की शानदार पारी खेली।अर्जुन ने 34 और दीवांश ने 20 रन टीम के लिए जोड़े। अभिषेक और जितेंद्र को तीन-तीन विकेट मिले जबकि हर्षित को 2 विकेट से संतोष करना पड़ा। वाघ वार की टीम ने 139 रन पर ही सिमट गई जिसमें अमरिंदर ने 32 धीरज ने 32 और फरहान ने 33 रनों की पारी खेली अर्जुन ने 53 रन देकर पांच विकेट लिये।
Ranchi : वेंचर स्किल अंडर-16 क्रिकेट में जवाहर विद्या मंदिर की आसान जीत
10