रांची। रांची जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सत्र 2021-22 के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत आगामी अक्टूबर माह में होगी। सुपर डिवीजन, ए डिवीजन, बी डिवीजन, अंडर-16, अंडर-14 टूर्नामेंट के लिए क्लबों, स्कूलों एवं खिलाड़ियों का पंजीयन फार्म आगामी 25 सितंबर से हिंदपीढ़ी स्थित मंथन क्लब (सुनील पॉल, सहायक सचिव) से प्राप्त कर सकते हैं। पंजीयन कराने के अंतिम तिथि दिनांक दस अक्टूबर 2021 है।
रांची जिला क्रिकेट संघ की पिछले दिनों हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कुछ नई टीमों को भी इस सत्र में एक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट करा कर प्रवेश दिया जाए। इस टूर्नामेंट में वैसे क्लब भाग ले सकते हैं जिन्होंने विगत दो वर्षों से संघ में अपना आवेदन दिया था। वैसे क्लब पंजीयन हेतू अपना फॉर्म दिनांक 25 सितंबर 2021 से उपर्युक्त पता पर प्राप्त किया जा सकता है। जमा करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर है। यह जानकारी रांची जिला क्रिकेट संघ के सचिव शैलेंद्र कुमार ने दी।