33 C
Patna
Thursday, September 28, 2023

Ranchi District Cricket Association में क्लब व प्लेयरों के रजिस्ट्रेशन की तिथि घोषित की

रांची। पिछले दिनों रांची जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारणी की बैठक रांची जिला क्रिकेट संघ के नए कार्यालय रैकेट बिल्डिंग,जे एस सी ए काम्प्लेक्स, धुर्वा में संघ के अध्यक्ष अविनाश कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में सत्र 2023-24 को लेकर कई निर्णय लिये गए।

सत्र 2023_24 में क्लब एवं खिलाड़ियों का पंजीयन आगामी 25 सितंबर से 10 अक्टूबर तक किया जाएगा। पंजीयन फॉर्म के लिए संघ के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं एवं विस्तृत जानकारी के लिए सुनील पाल ( सहायक सचिव, मोबाईल नम्बर 8789472512) से संपर्क कर सकते हैं।

सत्र 2023_24 में नई टीमों के लिए क्वालीफायर मैच का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में नई टीमों के साथ एवं बीते सत्र 2022-23 के “बी”डिवीजन के अंक तालिका में सबसे निचले क्रम की 13 टीमों को लेकर प्रतियोगिता की जाएगी। इस प्रतियोगिता के 13 श्रेष्ठ टीमों को इसी सत्र “बी” डिवीजन में खेलने का मौका मिलेगा। जे.एस.सी.ए द्वारा सभी जिलों के अंपायर एवं ऑन लाईन स्कोरर को 250 रुपए की राशि दी जा रही है जिसके तहत रांची जिला क्रिकेट संघ ने भी अपने अंपायरों एवं ऑन लाईन स्कोरर को जो भी पहले फीस दी जाती रही है अब उसमें 250 रुपए जोड़ कर दिया करेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights