रांची। रांची जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप शनिवार से खेलगांव के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में शुरू हुई। चैम्पियनशिप का उद्घाटन रांची जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष अनील जायसवाल व भाजपा नेता मुकेश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर मुख्य अतिथि अनील जायसवाल ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता कराने से खिलाड़ियों में निखार आता है।
खासकर ग्रमीण बच्चों की प्रतिभा उभर कर सामने आती है। संघ के सचिव प्रभाकर वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया। मौके पर राकेश सिंह, अमरनाथ सिंह, प्रिय रंजन, शशांक भूषण सिंह, अमितेश कुमार, राम प्रसाद, एसके दत्ता, शिवरमण, संतोष कुमार, नरेश कुजूर, प्रवीण कुमार, पिंटू सिंह के अलावा कई गणमान्य लोग शामिल थे। इस चैंपियनशिप में लगभग 300 बालक-बालिका खिलाड़ी दम दिखा रहे हैं। पहले दिन खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्गों में पदक जीतकर अपना दम दिखाया। 100 मीटर अंडर-14 दौड़ में अंकिता कुजूर, बालक में समीर उरांव ने बाजदी मारी।
वहीं, अंडर-16 बालिका में उर्मिला कुमारी, बालक में स्वापनिल खाखा, अंडर-18 बालिका में दिव्या त्रिपाठी, बालक में सत्यम राज, अंडर-20 बालक में कैस्ट्रो सिंह चैंपियन बनने का सपना सकार किया। जेएसएसपीएस की पूनम कुमारी ने 300 मीटर दौड़ में बाजी मारी। दूसरे स्थान पर डे बोडिंर्ग की अंजलि और तीसरे स्थान पर सुलेखा टोप्पो रही।
वहीं, 400 मी. बालक अंडर-14 में अमित कुमार स्वर्ण जीते। 400 मी. अंडर-16 बालक में रवि गणेश कुमार, अंडर-18 बालिका में सुमंति उरांव, अंडर-20 बालक में धर्मवीर बड़ाईक में चैंपियन बने। 2000 मी. अंडर-16 बालक में अभिनव कुमार, गल्र्स में प्रमिला तिग्गा, 1500 मी. अंडर-18 बालक में विक्रांत कुमार स्वर्ण जीते।