रांची (झारखंड)। रांची जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही लिटिल विंग्स स्कूल रांची जिला बी डिवीजन क्रिकेट लीग में जस्टिस ब्लू, आरसीए ब्लू और जेएसए बी ने जीत दर्ज की।
ग्राउंड गोलचक्कर
Provot sporting Vs Justice Blue
प्रभोत स्पोर्टिंग : 34.5ओवर में 226 रन पर ऑल आउट मुदस्सिर 55 रन, दानिश 42 रन, राहुल 38 रन, जसमुद्दीन 30 रन, अनित्या 3/36, आकर्ष 2/38, आशीष 2/31
जस्टिस ब्लू : 33.2 ओवर में 8 विकेट पर 228 रन, आशीष 89 रन, संदीप 84 रन, सैफ 2/26,विवेक 2/37, दानिश 2/44
जस्टिस ब्लू दो विकेट से जीता
ग्राउंड : नेहरू स्टेडियम
Johar.c.c Vs R.C.A Blue
जोहार सीसी : 28 ओवर में 164 रन पर ऑल आउट विद्यांशु 28 रन, रघुवीर 26 रन, संदीप 18 रन, गोविंद 4/19, अजय 2/38, उज्ज्वल 2/31
आरसीए ब्लू : 32.1 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन, भास्कर नाबाद 44, गोविंद 38 रन, विशाल 21 रन, प्रभात 6/21
आरसीए ब्लू दो विकेट से जीता
ग्राउंड : डीआईजी
J.C.A Bundu Vs J.S.A.(B)
जेसीए बुंडू : 32.2 ओवर में 132 रन पर ऑल आउट हुजिफा 34, नीतीश 28 रन, दिनेश 20 रन, मो अली 2/19, शकील 2/20
जेएसए बी : 21 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन, इंद्रजीत नाबाद 53 रन, मृणाल 32 रन, किशोर 17 रन, आर्यन 2/16,श्रेयस 2/38
जेएसए बी पांच विकेट से जीता