रांची। कोविड-19 बाद दिव्यांग क्रिकेट का पहला मैच झारखंड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन एवं गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी अरगोड़ा चौक रांची के बीच रविवार को अभ्यास मैच खेला गया।
झारखंड के दिव्यांगजन खिलाड़ी लंबे समय से कोविड-19 खेल से काफी दूर रहे थे। अब बहुत से राज्यों को खेल आयोजन की अनुमति मिल चुकी हैं तो झारखंड को भी कई राज्यों का दौरा करना है जिसकी वजह से आज अभ्यास मैच के तौर पर खिलाड़ियों ने अभ्यास किया।
गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 222 रन का स्कोर खड़ा किया। कृष्णा ने 76 रन, अंशुल ने 36 और आमिर हुसैन ने 27 रनों का योगदान दिया जबकि कंचन ने तीन विकेट निशांत कुमार उपाध्याय व वागीश त्रिपाठी ,विशाल को 2-2 विकेट मिला।
जवाबी पारी खेलते हुए झारखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम ने 18 ओवर में 182 पर ऑल आउट हो गए। टीम की ओर से निशांत 48 रन, अभय ने 34 रन और चंदन ने 28 रनों का योगदान दिया। गुरुकुल एकेडमी की ओर से गौरव ने 3 विकेट, कृष्णा ने 3 विकेट और मोहन कुमार ने एक विकेट लिया।
इस मौके पर झारखंड डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन की सचिव सरिता सिन्हा मौजूद रहे जिन्होंने दोनों ही खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर उनका अभिवादन किया। सरिता सिन्हा ने बताया कि आगामी नवंबर व दिसंबर में झारखंड की टीम उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार का दौरा करेगी।
मुख्य अतिथि के रूप में दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं पूर्व भारतीय कप्तान मुकेश कंचन मौजूद रहे।
अकादमी के कोच रूपेश कश्यप ने कहा इस तरीके का अभ्यास मैच दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को एक अच्छा अनुभव प्रदान करती है जहां दिव्यांग खिलाड़ियों को एक सामान्य खिलाड़ियों के साथ खेल कर हर्ष महसूस होता है वही सामान्य खिलाड़ी भी दिव्यांग इन खिलाड़ियों के साथ खेल कर अपने आप को गौरव महसूस करते हैं।