रामगढ़ (झारखंड)। रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित शांति देवी जैन मेमोरियल U-16 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मैच में बिरसा क्रिकेट एकेडमी ने पतरातू Sports एकेडमी को 64 रनों से हराया।
बिरसा क्रिकेट एकेडमी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 35-35 ओवर के मैच में बिरसा क्रिकेट एकेडमी 35 ओवर में नौ विकेट पर 216 रन बनाये।
बिरसा की ओर से बिपिन कुमार ने 44, प्रेम कुमार ने नाबाद 35, सौरभ कुमार ने 34,अतुल कुमार ने 22, ऋषभ रंजन ने 15 रन बनाये।
पतरातू की ओर से जयवीर सिंह 7 ओवर में 48 रन देकर 4, आयुष कुमार ने 6 ओवर में 26 रन देकर 2, अरिहंत प्रसाद एवं धर्मवीर ने एक-एक विकेट चटकाये।
जीत के लिए 217 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पतरातू स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम 32.1 ओवर में 152 रन पर ऑल आउट हो गई। बिरसा क्रिकेट एकेडमी 64 रन से मैच जीत अपने नाम किया तथा आज का मैच का विजेता बना। मैन ऑफ द मैच सुमित कुमार ( BCA) को दिया गया।
पतरातू स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से कशिश मुंडा ने 65 रन बनाये। अरिहंत प्रसाद ने 17 रन बनाया। धर्मवीर कुमार ने 13 रन रन बनाये।
बिरसा क्रिकेट एकेडमी की ओर से सुमित कुमार 7 ओवर 28 रन देकर 4, सौरभ कुमार 3 ओवर में 9 रन देकर 2, ऋषभ रंजन 6.1 ओवर में 18 रन देकर 2,अतुल कुमार ने एक विकेट चटकाये।
मैच के दौरान आरसीए के निवर्तमान सचिव अरुण कुमार राय और ग्राउंड कोऑर्डिनेटर महेंद्र राणा रवि मुंडा मौजूद थे।
कल का मैच : IAG ग्राउंड में बिरसा क्रिकेट एकेडमी बनाम आरके इंटरनेशनल के बीच शांति देवी जैन मेमोरियल U-16 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच खेला जाएगा।