पटना। राजधानी पटना से सटे पटना-बख्तियारपुर फोरलेन रोड, भिखुआ मोड़ पर स्थित एन आइ ओ सी क्रिकेट ग्राउंड पर आगामी 25 अक्टूबर से रामधारी सिंह दिनकर ट्रॉफी U-17 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित होने जा रहा है। मुकाबले 30-30 ओवर के होगें लेकिन फाइनल मुकाबला 50-50 ओवर का होगा। टूर्नामेंट नॉक आउट होगा तथा विजेता, उपविजेता, मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन एवं फाइनल मुकाबले के दोनों टीमों को मेडल दिया जायेगा। केवल 16 टीमों को इंट्री दी जाएगी। विशेष जानकारी के लिए 8789066157, 7488780325 पर संपर्क करें।