मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सरदार अमृत सिंह विकी मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही जिला सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग में रामदयाल प्रसाद साह मेमोरियल फुटबॉल क्लब ने निर्मल जख्मी राजापुर मठिया कोटवा को 1-0 से हराया।
खेल के 22वें मिनट पर रामदयाल प्रसाद मेमोरियल फुटबॉल क्लब के जर्सी नम्बर 11 वसीम अंसारी ने गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया। खेल के 55वें मिनट में रामदयाल प्रसाद मेमोरियल क्लब के खिलाड़ी जर्सी नंबर 14 सजल कुमार को गलत खेलने के लिए रेफरी कैलाश प्रसाद में पीला कार्ड दिखाया।
बेस्ट 22 का पुरस्कार रामदयाल प्रसाद मेमोरियल क्लब मोतिहारी के जर्सी नंबर 10 शुभम कुमार को संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव ने दिया।
कल का मैच : बिहार यूनाइटेड बनाम निर्मल जख्मी कोटवा