26 C
Patna
Friday, October 25, 2024

रामदयाल मुंडा मेमोरियल फुटबॉल मामा स्पोर्टिंग और सत्यारी टोली अंतिम आठ में

रांची। डॉ० रामदयाल मुण्डा क्रीड़ा केंद्र और रूम्बुल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रही नौवीं पद्म श्री रामदयाल मुण्डा चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन पहले दौर के सभी मैच समाप्त होने के उपरांत चितरकोटा एफ.सी., मेकॉन, बांधगाड़ी एफ.सी, अर्षित क्लब रांची, ए.आर. रॉयल नगड़ी, राजा स्पोर्ट्स बरियातू, मामा स्पोर्टिंग रातु एवम सत्यारी टोली, रांची टीम अंतिम आठ में पहुंच गई है। रविवार से दूसरे राउंड के मैच खेले जायेंगे जिसमें सभी आठ टीमें अंतिम 04 में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रतिद्वंदी टीम से भिड़ेंगी।

प्रतियोगिता के चौथे दिन के पहले मुकाबले में “मामा स्पोर्टिंग, रातू” की टीम ने “जी.एफ.सी. गाड़ी होटवार” की टीम को 1–0 से हराकर अंतिम आठ में अपना स्थान सुनिश्चित किया। मैच के दौरान दोनों ही टीमों के डिफेंस ने दर्जनों आक्रमणों को विफल किया। परंतु मामा स्पोर्टिंग रातू के सिंहराय सोरेन के हरफनमौला खेल और उनके द्वारा दागे गए एकमात्र गोल की बदौलत मामा स्पोर्टिंग रातु की टीम विजयी होने में सफल रही। सिंहराय सोरेन को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

दिन का दूसरा मैच “सत्यारी टोली, रांची” एवं “अनीश लकड़ा क्लब, रांची” के बीच खेला गया। पहले हाफ में दोनों ही टीमें गोलरहित रहीं। दूसरे हाफ में हेडर के जरिए सतियारी टोली रांची के किशन स्वांसी ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद मैच के अंतिम समय में सत्यारी टोली रांची के सोनू तिग्गा ने दूसरा गोल कर अजेय बढ़त दिला दी। सत्यारी टोली, रांची ने अनीश लकड़ा क्लब, रांची को 2–0 से हराने में सफलता पाई। सोनू तिग्गा को प्लेयर और द मैच चुना गया।

रविवार के मैच:
मेकॉन बनाम ए.आर. रॉयल, नगड़ी
राजा स्पोर्ट्स, बरियातू बनाम चितरकोटा एफ.सी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights