पटना। मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित रामानंद तिवारी मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गए मुकाबले में सीएबी ग्रीन ने वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी को चार विकेट से और सीएबी टाइगर ने पाटलिपुत्र पैंथर्स को नौ विकेट से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में आज वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग किया। हर्ष ने 52 गेंद पर 11 चौका के सहारे नाबाद 57 रन बनाये। संदीप ने भी नाबाद 38 रन बनाये। इस टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 144 रन बनाये। तीनों बल्लेबाज रन आउट हो गए।
जवाब में सीएबी ग्रीन ने 15.5 ओवर में छह विकेट पर 145 रन बनाये। चंदन ने 20 गेंद पर तीन चौका तीन छक्का के सहारे नाबाद 47 रन बनाये। शैलेश ने 33 और प्रियांशु ने 32 रन बनाये। इस मैच को सीएबी ग्रीन ने चार विकेट से जीता। विजेता टीम के चंदन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमित कुमार ने दिया।
दूसरे मैच में पाटलिपुत्र पैंथर्स 17 ओवर में 70 रन पर ढेर हो गई। सीएबी टाइगर ने 8.5 ओवर में एक विकेट पर 71 रन बना कर मैच को नौ विकेट से जीत लिया। विजेता टीम के सूर्यांश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार यतेंद्र कुमार ने दिया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी : 20 ओवर में 3 विकेट पर 144 रन, हर्ष नाबाद 57 रन, संदीप 38 रन, मोहित 11 रन, अतिरिक्त 35 रन रन आउट-3
सीएबी ग्रीन : 15.5 ओवर में छह विकेट पर 145 रन, चंदन नाबाद 47 रन, शैलेश 33 रन, प्रियांशु 32 रन, अतिरिक्त 32 रन, आदित्य 3/37, बंटी 1/11, रोहित 1/8
दूसरा मैच
पाटलिपुत्र पैंथर्स : 17 ओवर में 70 रन, निखिल 16 रन, सूरज 12 रन, अतिरिक्त 24 रन, प्रिंस 5/15, सूर्यांश 4/20, आलोक 1/15,
सीएबी टाइगर-8.5 ओवर में एक विकेट पर 71 रन, हिमांशु 30 रन, अतिरिक्त 32 रन, अनिकेत 1/10