पटना। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में जीएसी के खिलाड़ियों का दे दनादन रहा। इस दे दनादन में मार्शल सोरेन ने हैट्रिक जमाई और जीएसी ने रैनबो फुटबॉल क्लब को 10-2 से हराया।
मैच की शुरुआत पटना के पूर्व महापौर श्याम बाबू राय ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीएसी के मार्शल सोरेन को पूर्व फुटबॉलर मनोहर राय ने प्रदान किया।
मैच के शुरू होते जीएसी के खिलाड़ियों ने आक्रमण करना शुरू कर दिया। खेल के तीसरे मिनट में मार्शल सोरेन के गोल कर शुरुआत की। इस शुरुआत का अंत खेल के 72वें मिनट में जॉन मरांडी ने किया।
मार्शल सोरेन ने 12वें और 27वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की।
इसके अलावा शिबू ने 6वें, बलवान किश्कू ने 24वें, प्रदीप सोरे ने 30वें और 31वें,सूरज सुमन हेम्ब्रम ने 33वें, बीरवल हेम्ब्रम ने 55वें और जॉन मरांडी ने 72वें मिनट में गोल दागे।
रैनबो एफसी की ओर राजीव रंजन ने 14वें और 46वें मिनट में गोल किया।
इस मैच के रेफरी अरुण हांसदा,मोहन कुमार, किशन कुमार और शुभम कुमार थे।
कल का मैच
न्यूज ब्वॉयज एफसी बीकेपी बनाम मौर्यान आर्सनल एफसी