बक्सर। बक्सर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जिला क्रिकेट लीग में रविवार को शहर के किला मैदान पर खेले गए मैच में न्यूज बक्सर क्रिकेट क्लब ने बक्सर क्रिकेट एकेडमी को 152 रनों से पराजित किया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू बक्सर क्रिकेट क्लब ने 25 ओवर में 253 रनों का विशाल स्कोर सात विकेट के नुकसान पर बनाया। राजेश यादव ने शानदार 105, अमरकांत ने 47, अनिकेत ने 29 और फराह अंसारी ने 12 रन बनाये। अतिरिक्त से 40 रन बने। अमृतांशु और राहुल ने 2-2 जबकि अमन और हेमंत ने 1-1 विकेट चटकाये। एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।
जवाब में बक्सर क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 102 रन ही बना सका। अंपायर ने धीमी गेंदबाजी करने के कारण 5 ओवर की कटौती की। अमृतांशु ने 36, सूरज ने 15, उत्सव ने 14, रोहित शर्मा ने नाबाद 20 रन बनाये। अतिरिक्त से 11 रन बने। अमरकांत ने 2, मनीष, फराह और अफजल ने एक-एक विकेट चटकाये।
मैच के अंपायर निरंजन कुमार और आफताब आलम थे। कल का मैच सम्राट अशोक क्रिकेट क्लब और लालगंज क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा।
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android