पटना। आयुष सिन्हा (61 रन, 6 चौका) और मैन ऑफ द मैच हरिओम (14 रन देकर पांच विकेट) के शानदार खेल की बदौलत बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने लालमति देवी हाई स्कूल को 72 रन से हरा कर राजेश-शैलेंद्र-आलोक मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
राजधानी मोइनुल हक स्टेडियम में आरएसए फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए मुकाबले में टॉस बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए आयुष सिन्हा के अर्धशतक की मदद से 25 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन बनाये। जवाब में लालमति देवी हाई स्कूल की टीम हरिओम की घातक गेंदबाजी के आगे 22.4 ओवर में 115 रन पर ऑल आउट हो गई।
विजेता टीम के हरिओम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कमेंटेटर मृत्युंजय झा और नवीन कुमार ने प्रदान किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्वरुप वाईसीसी एकेडमी द्वारा प्रदत्त नकद 251 रुपए और ट्रॉफी दी जा रही है।
संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन,आयुष सिन्हा 61 रन (छह चौका), पुस्कर सिंह 13 रन,अभिषेक 28 रन (तीन चौका, 1 छक्का), अतिरिक्त 52 रन, कौस्तुभ 3/27,आर्यन राज 2/47, आर्यन राज प्रथम 1/37, साहिल राज 1/42,रन आउट-1
लालमति देवी हाई स्कूल : 22.4 ओवर में 115 रन पर ऑल आउट साहिल राज 41 रन (पांच चौका),आर्यन रिशु 33 रन (पांच चौका), अतिरिक्त 20 रन, हरिओम 5/14, अमन 3/23,अंकित 2/14
परिणाम : बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी 72 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : हरिओम (बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी)






- मधेपुरा में जिला स्तरीय मशाल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का भव्य आगाज
- पटना फुटबॉल लीग : राज मिल्क एफसी व जीएसी की धमाकेदार जीत
- अधिकारी मदन मोहन प्रसाद : क्रिकेट को जीवन मानने वाले दिग्गज का अवसान
- Hero Asia Cup 2025 : ट्रॉफी गौरव यात्रा पहुंची बक्सर, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी
- South Africa vs Australia 1st ODI 2025 केशव महाराज का करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
- एशिया कप पुरुष हॉकी टूर्नामेंट 2025: पाकिस्तान और ओमान की जगह बांग्लादेश और कजाखस्तान
- एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप 2025: रश्मिका सहगल को स्वर्ण
- पटना फुटबॉल लीग: दानापुर यूनाइटेड और सिविल ऑडिट आरसी जीते