पटना। पांचवी सैयद एजाज हुसैन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट पर राज मिल्क एफसी का कब्जा बरकरार रहा। पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेले गए फाइनल मुकाबले में राज मिल्क ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में सिटी एथलेटिक क्लब को 3-2 से पराजित किया।
दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। खेल के दूसरे मिनट पर सिटीएफसी के आयुष ने गोलकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। राज मिलके सुभाष सिंह ने 20 में मिनट पर गोल कर बराबरी करा दिया। लेकिन फिर सिटीएफसी को तीसरे मिनट में पेनाल्टी मिला जिस पर गौतम ने गोल कर फिर 2-1 से बढ़त दिला दी। बराबरी का गोल 38 मिनट पर सुभाष सिंह ने राज मिल्क के लिए किया।
राज मिल्क के दिल शेर ने विजई गोल दागा। मुख्य निर्णायक शशि कुमार सुमम ने राज मिल्क के डंकन एवं सीटीएफसी के अमरजीत एवं राज रायचंद को पीला कार्ड दिखाया। मैच में अरुण हांसदा एवं मिथिलेश कुमार सहायक निर्णायक एवं शुभम कुमार शर्मा चौथे निर्णायक थे। आज के मैच का प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सिटीएफसी के सूरज कुमार एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार राज मिल्क के डिंग मई को पटना वारियर्स के प्रवीण कुमार द्वारा दिया गया।
गोल्डन बूट का पुरस्कार राज मिल्क के सुभाष सिंह को पूर्व संतोष ट्रॉफी खिलाड़ी संजय कुमार दयाल द्वारा दिया गया। मैच प्रारंभ होने से पूर्व मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार ( उपाध्यक्ष, बिहार फुटबॉल एसोसिएशन) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खिलाड़ियों को बद्री प्रसाद यादव, गोपाल प्रसाद, जितेंद्र कुमार जॉनी, ज्वाला प्रसाद सिन्हा, राजेंद्र प्रसाद यादव, नंदकिशोर प्रसाद, राम ईश्वर प्रसाद,रविंद्र प्रसाद सिंह, रामाशीष सिंह,पंकज कुमार, कुमार विजय, प्रवीण कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। सभी का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन आयोजन समिति के सचिव रवि शंकर कुमार ने किया।