पटना। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान खेली जा रही राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला फुटबॉल लीग में इंपीरियल एफसी और राज मिल्क एफसी ने जीत हासिल की।
गांधी मैदान में खेले गए मैच में पहले हाफ में इंपीरियल एफसी का जलवा रहा पर दूसरे हाफ में दोनों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ और कोई भी टीम गोल करने में असफल रही। पहले हाफ में इंपीरियल एफसी की ओर अहसान अमर ने 24वें मिनट, चंद्रकिशोर कुमार ने 25वें और अहसान अनवर ने 35वें मिनट में गोल दागा और इस तरह से शुक्ला इंपीरियल एफसी ने यह मुकाबला 3-0 से जीत लिया और शुक्ला फुटबॉल एकेडमी हार गया। इस मैच के मु्ख्य रेफरी कैलाश प्रसाद थे जबकि सहायक रेफरी रवि कुमार, गौरव कुमार और शशि कुमार सुमन थे। मैच का उद्घाटन अधिवक्ता गजाधर सिंह ने किया जबकि प्रिंस कुमार को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड पीके सरकार के द्वारा किया। शुक्ला एफए के राहुल राज को पीला कार्ड दिखाया गया।
राज मिल्क और रैनबो एफसी के बीच खेले गए मुकाबले में राज मिल्क ने पांच गोल दागे। शुरुआत मो अफजल ने खेल के 17वें मिनट में की और अंत 75वें मिनट में सैमुअल सदाप ने किया।
इसके अलावा डुमकै एस मोकुला ने 26वें, रोकूभा नोनतू ने 61वें और हमदान एनबुग्गा ने 73वें मिनट में गोल दागा। राज मिल्क के डी मोकुला और रैनबो के सुमित राज को पीला कार्ड दिखाया गया। मैच के रेफरी शशि कुमार सुमन, रवि कुमार, गौरव राज और कैलाश प्रसाद थे।
श्याम कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नवीन कुमार ने प्रदान किया।