सुरेंद्र नारायण सिंह
झंझारपुर, 3 सितंबर। मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत झंझारपुर में चलने वाले बिहार सरकार के एकलव्य सेंटर का प्रशिक्षु अब देश के नामी क्लब एफसी मद्रास FC MADRAS की ओर से खेलते हुए नजर आयेगा। इस प्रशिक्षु का नाम है राहुल कुमार।
खगड़िया के लाभघन के रहने वाले राहुल कुमार एफसी मद्रास FC MADRAS टीम की ओर खेलने के लिए तुर्की गए हुए हैं। मद्रास एफसी की टीम अपने इंटरनेशनल टूर के अंतर्गत तुर्की खेलने गई है।
झंझारपुर एकलव्य सेंटर के कोच मोहम्मद दानिश अहमद ने बताया कि राहुल कुमार एकेडमी में वर्ष 2016 में आये थे। राहुल ने एकलव्य सेंटर के लिए होने वाले सेलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लिया था और उसका चयन हो गया। एकलव्य सेंटर में कोच दानिश अहमद ने उन्हें निखारा। दानिश कहते हैं कि राहुल कुमार बेहतरीन गोलकीपर हैं। 17 वर्षीय राहुल कुमार अभी +2 केजरीवाल उच्च विद्यालय झंझारपुर में 11 वीं वर्ग के छात्र है।

कोच दानिश अहमद ने बताया कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकरण के नेतृत्व में चल रहे टैलेंट सर्च प्रोग्राम के तहत अंतराष्ट्रीय फुटबॉलर अभिषेक यादव जो प्राधिकरण के फुटबॉल के क्षेत्र में मेंटर हैं, उन्होंने राहुल की प्रतिभा को पहचाना और आगे बढ़ाने में मदद की।
राहुल के पिता पेशे से ड्राइवर हैं और मां सुशील देवी गृहिणी हैं। राहुल को बचपन से फुटबॉल से प्रेम था और माता-पिता ने अपने बेटे की इच्छा को पूरा करने के लिए हरसंभव मदद हमेशा की।
इसके पहले भी एक प्रशिक्षु राहुल कुमार है वह मोहन बागान की टीम की ओर से खेल चुका है। उसके बिहार की ओर से संतोष ट्रॉफी भी खेला है।
राहुल कुमार के चयन होने पर मधुबनी जिला के जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, झंझारपुर जिला भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण सिंह, डीएसओ नीतीश कुमार, केजरीवाल उच्च विद्यालय के प्रिसिंपल बिनय कुमार झा, मदन लाल, जद यू जिला अध्यक्ष फुले भंडारी, नन्हें खान, अरुण कुमार, कैलाश भंडारी सहित अन्य ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें और बधाई दी है।