28 C
Patna
Saturday, October 12, 2024

नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में आंध्र के आर वरुण ने जीता स्वर्ण

बोधगया। युवा एवं जूनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के पांचवें दिन प्रथम सत्र में पुरुष (जूनियर) 73 किलोग्राम वर्ग में आंधप्रदेश के आर० वरुण ने स्नैच में 125 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 147 किलो वजन उठाकर कुल 272 किलो के साथ प्रथम स्थान, ओड़िशा के मनोज कुमार साहू ने स्नैच में 116 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 151 किलो वजन उठाकर कुल 267 किलो के साथ दूसरा और महाराष्ट्र के अभिषेक निपने ने स्नैच में 112 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 152 किलो वजन उठाकर कुल 264 किलो के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पुरुष (युवा) 73 किलोग्राम वर्ग में उत्तरप्रदेश के कांत कुमार ने स्नैच में 108 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 142 किलो वजन उठाकर कुल 250 किलो के साथ प्रथम स्थान, महाराष्ट्र के किरण रविंद्र मराठे ने स्नैच में 111 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 138 किलो वजन उठाकर कुल 249 किलो के साथ दूसरा और दिल्ली के शिवा चौधरी ने स्नैच में 107 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 139 किलो वजन उठाकर कुल 246 किलो के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के बाद विजयी प्रतिभागियों को प्रतिक चिन्ह देकर एवं मैडल पहनाकर सम्मानित भी किया गया। गेस्ट ऑफ़ द डे के रूप में मौजूद इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के महासचिव श्री सहदेव यादव एवं एडवोकेट श्री राहुल भंडारी ने सम्मानित भी किया।
64 किलोग्राम महिला (जूनियर) वर्ग में मणिपुर की वाई० शीलहेगंबी ने स्नैच में 81 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 101 किलो वजन उठाकर कुल 182 किलो के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, मणिपुर की पि० उमेशवरी देवी ने स्नैच में 81 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 100 किलो वजन उठाकर कुल 181 किलो के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया और महाराष्ट्र की प्रजाक्ता खलकर ने स्नैच में 80 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 96 किलो वजन उठाकर कुल 176 किलो के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
दूसरी ओर 64 किलोग्राम महिला (युवा) वर्ग में तमिलनाडु की वाई० पूर्णश्री ने स्नैच में 78 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 95 किलो वजन उठाकर कुल 173 किलो के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, पंजाब की नवदीप कौर ने स्नैच में 66 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 90 किलो वजन उठाकर कुल 156 किलो के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया और ओडिसा की देबकी खिल्ला ने स्नैच में 65 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 89 किलो वजन उठाकर कुल 154 किलो के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सभी विजेता प्रतिभागियों को गेस्ट ऑफ़ द डे के रूप में उपस्थित द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित एवं भारोत्तोलन के पूर्व राष्ट्रिय कोच पाल सिंह संधू एवं द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित हंसा मँडराल सहित बिहार वेटलिफ्टिंग के सयुंक्त-सचिव अभय कुमार ने मैडल एवं प्रतीक-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

नया रिकॉर्ड – तमिलनाडु के वाई. पूर्णाश्री ने 78 किलो वजन उठाकर स्नैच में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया, महाराष्ट्र के रुतुजा पाटिल का पुराना रिकॉर्ड (77 किलो)।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights