पूर्णिया। शहर के ग्रीन वैली स्टेडियम में चल रहे इंडो-नेपाल मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट के आकिब रजा के शतक की बदौलत पूर्णिया की टीम नेपाल के खिलाफ मजबूत स्थिति में है।

पहले दिन नेपाल के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। पूर्णिया ने प्रथम पारी में सभी विकेट खोकर 197 रन बनाये। आकिब रजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 102 और कुणाल ने 31 रनों का योगदान दिया। राहुल चौधरी ने 5 विकेट लिया।






पहले दिन की खेल समाप्ति तक नेपाल ने प्रथम पारी में दो विकेट पर 66 रन बना लिये हैं। सरवन किस्कू 10 रन और श्याम मंडल 22 रन बना कर खेल रहे हैं। मैच को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे जिसमें मुख्य रूप से पूर्णिया जिला के सीनियर खिलाड़ी अब्बू आलम, नीटू दा,विदिया सागर और ओर्निज़ींग कमिटी के सदस्य विनय चौरसिया, इरशाद आलम,निशांत सहाय,पंकज और मौहम्मद इस्तियाक प्रमुख हैं।