पूर्णिया। स्थानीय डीएसए मैदान में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित पूर्णिया जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के तीसरे क्वार्टरफाइनल में पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प ‘ए’ ने सुभाष नगर वीर क्रिकेट क्लब को 71 रन से हराकर जूनियर डिवीजन के सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प ‘ए’ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट पर 202 रन बनाये। सुमित पॉल ने 85 रन, साजन ने 16 रन एवं राजू ने नाबाद 25 रन बनाए। शिव ने 7 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट , नवीन ने 7 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट एवं ऋषभ में 7 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट हासिल किये।

203 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरा सुभाष नगर वीर क्रिकेट क्लब की टीम 30.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 131 में रन ही बना सकी। प्रीतम ने 54 रन, शिव कुमार ने 15 रन बनाए। कशान ने 4.5 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट एवं राजू ने 5 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प ‘ए’ क्रिकेट के सुमित पॉल बने। आज के मैच के निर्णायक ज़ाहिद आलम, अभिषेक ठाकुर एवं स्कोरर अयान अशर थे।

मैच के दौरान अंबुज कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिन्हा, विजय ली, सरजील असर, विमल मुकेश, रमन जी, बादशाह, किशोर यादव , एवं कई खेल प्रेमी मौजूद थे।
कल का मैच : सब जूनियर का पहला सेमीफइनल ब्रह्मोस क्रिकेट क्लब बनाम पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प ‘सी’