पूर्णिया। शहर के डीएसए मैदान पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 40वीं जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के दूसरे सेमीफाइनल में शंकर वर्मन (113 रन) की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत सनसाइक क्रिकेट क्लब ने पूर्णिया सुपर किंग क्लब को 3 विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
पूर्णिया सुपर किंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट खोकर कुल 228 रन बनाए। ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब के सरोज मुर्मू ने नाबाद 52 रन, अभिषेक कुमार ने 46 रन, निखिल ने 23 रन एवं सूरज ने 17 रनों, राहुल ने 19 का योगदान दिया। सन साइन क्रिकेट क्लब के अमित ने 7 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट एवं एज़ाज़ में 6 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट, समशेर बंटी 5 ओवर 32 रन 2 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सन साइन क्रिकेट क्लब की टीम 32.2 ओवर में अपने सभी 07 विकेट पर 231 रन बना कर मैच जीत लिया। सन साइन क्रिकेट क्लब की ओर शंकर वर्मन ने नाबाद 113 रन एवं सुनील गोपी ने 31 रनों का योगदान दिया। पूर्णिया सुपर किंग के गेंदबाज मंतोष ने 6 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट, आनंद भारती ने 07 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच सन साइन क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज शंकर वर्मन बने। इस मैच के बेस्ट गेंदबाज सन साइन क्रिकेट क्लब के गेंदबाज एज़ाज़ बने।
Also Read :भोजपुर जूनियर क्रिकेट : बिहिया क्रिकेट क्लब ब्लू फाइनल में पहुंचा

मैच के अंपायर विजय कुमार एवं सागर वर्मन एवं स्कोरर विकल्प झा थे।
इस मौके पर पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तदर्थ समिति के सदस्य अंबुज कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिन्हा, एवं पशुपति,गौतम चौधरी, शशांक, राजीव तिवारी, किशोर यादव अभिषेक ठाकुर, विमल मुकेश, आदि ढेर सारे खेल प्रेमी उपस्थित थे।
कल का मैच
तीसरा क्वार्टर फाइनल
पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग कैंप ए बनाम सुभाष नगर वीर क्रिकेट क्लब



