पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय डीएसए मैदान चल रही पूर्णिया जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के दूसरे क्वार्टरफाइनल में कुमार इलेवन क्रिकेट क्लब ने डीएपीएस को 8 विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
डीएपीएस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.3 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 91 रन बनाये। डीएपीएस के गुल फराज ने 25 रन, आदित्य ने 13 रन एवं चंदन ने 12 रन बनाए। कुमार इलेवन क्रिकेट क्लब के राणा ने 3 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट , अनुज ने 3.3 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट एवं अनित में 5 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।




91 रनों के लक्ष्य को कुमार इलेवन क्रिकेट क्लब ने महज 12.5 ओवर में अपने 2 विकेट खोकर 92 में रन बनाकर 8 विकेट से इस मैच में जीत लिया। कुमार इलेवन क्रिकेट क्लब के राणा ने 27 रन, फैजल ने 26 रन, अशिक ने नाबाद 13 रन एवं जाहिद ने नाबाद 7 रन बनाए। डीएपीएस के गेंदबाज हर्षित ने 4.5 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट एवं गुल फराज ने 4 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट हासिल किए। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच कुमार इलेवन क्रिकेट क्लब के राणा बने।
Also Read :क्रिकेटर चंदन सिंह पूर्णिया में खोल रहे हैं अति आधुनिक क्रिकेट एकेडमी, जनवरी में होगी इसकी शुरुआत
आज के मैच के निर्णायक विजय कुमार, नितेश कुमार एवं स्कोरर विकल्प झा थे। मैच के दौरान अंबुज कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिन्हा, विजय ली, सरजील असर, विमल मुकेश, अभिषेक ठाकुर, बादशाह, गौतम चौधरी, एवं कई खेल प्रेमी मौजूद थे।