27 C
Patna
Friday, November 22, 2024

पूर्णिया चैलेंजर लीग : सकीबुल गणि की सुनामी में उड़ी आशुतोष अमन की टीम

पूर्णिया। सकीबुल गणि (140 रन, 61 गेंद, 11 चौका, 13 छक्का) की धांसू पारी की बदौलत महाकाली सुपर जायंसट्स ने टीएनपी अवेंजर्स को हरा कर एक बार फिर जीत की पटरी पर लौट आया है। टीएनपी अवेंजर्स को महाकाली सुपर जायंट्स ने सात विकेट से पराजित किया।

महाकाली सुपर जायंटस ने चार मैचों में तीन मैच में जीत हासिल कर 6 अंक के साथ टॉप पर है। एक मैच में उसे मात खानी पड़ी है।
टीएनपी अवेंजर्स तीन मैचों में 1 मैच में जीत और दो हार के साथ दो अंक के साथ अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है।

शहर के डीएसए ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए तीसरे मैच में टॉस टीएनपी अवेंजर्स ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 21 ओवर में सात विकेट पर 201 रन बनाये।

टीएनपी अवेंजर्स की ओर से शंकर वर्मन ने 10, कप्तान आशुतोष अमन ने 35, सुफियान आलम ने 31, नवनीत झा ने 32, शिखर सिंह ने 22,सकलैन मुश्ताक ने नाबाद 22 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 19 रन बनाये।

महाकाली सुपर जायंटस की ओर से मयंक कुमार ने 37 रन देकर दो, सचिन कुमार सिंह ने 42 रन देकर 3,शकीबुल गणि ने 13 रन देकर दो विकेट चटकाये।

जवाब में महाकाली सुपर जायंटस ने 16.4 ओवर में तीन विकेट पर 205 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सकीबुल गणि ने 61 गेंदों में 11 चौका व 13 छक्का की मदद से नाबाद 140, नीतीन कुमार साहा ने 23, सचिन कुमार सिंह ने 18, इमरान नजीर ने नाबाद 10 रन बनाये।
टीएनपी अवेंजर्स की ओर से निक्कू सिंह ने 32 रन देकर 1,सकलैन मुश्ताक ने 45 रन देकर दो विकेट चटकाये।

सकीबुल गणी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार एम एच रहमान, शिवशंकर चटर्जी, विद्या सागर और पीडीसीए के अध्यक्ष मो शमी अहमद, संयुक्त सचिव विजय मल्लिक द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।


निर्णायक की भूमिका में संजीव तिवारी और तरविंदर सिंह थे जबकि थर्ड अंपायर और मैच रेफरी राजीव नंदन सिंह थे।
स्कोरर की भूमिका में विमल मुकेश, बोर्ड स्कोरर रोहित कुमार और डिजिटल स्कोरर विकल्प थे। जबकि उद्घोषक के रूप में शैलजा सत्या और विजय ली थे जबकि फिल्ड मैनेजमेंट का काम अभिषेक ठाकुर, विकास, मोहित, अयान ने संभाल रखा है।

इस मैच के दौरान सचिव जयंत चौधरी, मनजीत सिंह, मनीष कुमार सिन्हा, राकेश जी, शरजील असर के अलावा कई अन्य पदाधिकारी और पूर्व खिलाड़ी मौजूद थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी गोपी कुमार सिन्हा ने दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights