नई दिल्ली, 31 अगस्त। Pujara Retirement प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में संन्यास लेने वाले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की खेल शैली की सराहना करते हुए कहा कि उनका अडिग धैर्य और लम्बी पारियां खेलने की क्षमता क्रिकेट प्रेमियों को टेस्ट क्रिकेट की असली खूबसूरती की याद दिलाती थी।
पुजारा का शानदार कैरियर
पुजारा ने बीते रविवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर अपने 103 टेस्ट मैचों के शानदार कैरियर का अंत किया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले पुजारा को भारतीय टेस्ट टीम का सबसे भरोसेमंद स्तंभ माना जाता रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी का पत्र
प्रधानमंत्री मोदी ने पुजारा को लिखे पत्र में कहा कि क्रिकेट के छोटे प्रारूपों के प्रभुत्व वाले दौर में आप लंबे प्रारूप की खूबसूरती को जीवित रखते थे। आपकी एकाग्रता और धैर्य ने आपको भारतीय बल्लेबाजी क्रम का आधार बनाया।
मोदी ने 2018 और 2021 में ऑस्ट्रेलिया में मिली ऐतिहासिक टेस्ट शृंखला जीतों का ज़िक्र करते हुए लिखा कि पुजारा ने कठिन परिस्थितियों और दुनिया के सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमणों के सामने डटकर खेला और टीम को मजबूती दी।
घरेलू क्रिकेट के प्रति समर्पण
प्रधानमंत्री ने पुजारा के घरेलू क्रिकेट के प्रति जुनून को भी सराहा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकने के बावजूद पुजारा ने सौराष्ट्र और काउंटी क्रिकेट खेलना जारी रखा, जिससे युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिली।
पुजारा की प्रतिक्रिया
पुजारा ने प्रधानमंत्री के पत्र को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि अपने संन्यास पर माननीय प्रधानमंत्री से यह प्रशंसा पत्र पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। आपकी भावनाओं की मैं बेहद सराहना करता हूँ। अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए मैं मैदान की हर याद और मिले प्यार को हमेशा संजोकर रखूँगा।