पटना, 14 अक्टूबर। बिहार फुटबॉल संघ और पीएसएफए के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी के हार्डिंग पार्क स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क फुटबॉल ग्राउंड पर गोल्डन बेबी लीग फुटबॉल फॉर पीएसएफए ब्लू क्बस फुटबॉल का आगाज हुआ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्याम बिहारी मीणा (निदेशक/एससी एसटी कल्याण विभाग शासन) और सम्मानित अतिथि बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने किया। इस मौके पर पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार, एनआईएस कोच नंदकिशोर प्रसाद, बिहार फुटबॉल संघ के रेफरी हेड सत्येन्द्र कुमार, पूर्व संतोष ट्रॉफी प्लेयर एस के मजुमदार, नौशाद आलम, संजय दयाल, कोच प्रशांत कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। सबों का स्वागत पीएसएफए के पंकज सोमवंशी ने किया।



शनिवार को कुल 8 मैच खेले गए।
बालक वर्ग में संत माइकल ने पीएसएफए को 2-1, डीपीएस सुपर स्क्वाड ने एलवीएस स्टार्स को 4-0, टर्फ एरिना ने एलवीएस आकाश को 5-0 से हराया।
बालिका वर्ग में संत माइकल ए ने एलवीएस ए को 2-0 से हराया। डीपीएस ए बनाम एलबीएसबी मुकाबला 0-0 से ड्रॉ रहा।



