Home PRO KABADDI LEAGUE Pro Kabaddi league : पवन सेहरावत की अगुआई में तेलुगु टाइटंस की विजयी शुरुआत

Pro Kabaddi league : पवन सेहरावत की अगुआई में तेलुगु टाइटंस की विजयी शुरुआत

by Khel Dhaba
0 comment

हैदराबाद, 18 अक्टूबर। कप्तान पवन सेहरावत (13 अंक) के बेहतरीन प्रदर्शन और कृष्ण ढुल के हाई-5 की बदौलत मेजबान तेलुगु टाइटंस ने गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के पहले मैच में बेंगलुरू बुल्स को 37-29 से हरा दिया।

परदीप नरवाल ने किया निराश

आज यहां खेले गये मुकाबले में उम्मीद थी कि बुल्स बेहतर प्रदर्शन करेंगे लेकिन कप्तान परदीप नरवाल (तीन अंक) की नाकामी के कारण उसे सीजन की शुरुआत में हार का सामना करना पड़ा। बुल्स ने शुरुआती 20 मिनट में नौ अंक से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए एक समय स्कोर 23-24 कर दिया था लेकिन अंतिम 10 मिनट में टाइटंस ने जोरदार वापसी करते हुए बुल्स को मैच पर पकड़ बनाने से रोक दिया। बुल्स के लिए सुरेंदर सिंह ने हाई-5 लगाया।

शुरुआत दस मिनट में तेलगु की टीम थी हागे

शुरुआती 10 मिनट में स्कोर मेजबान टाइटंस के पक्ष में 9-6 था। हाईफ्लायर नाम से मशहूर पवन ने सीजन की पहली रेड का आगाज दो अंक से की औऱ 10 मिनट में चार अंक का योगदान दिया लेकिन इस दौरान वह दो बार आउट हुए। एक समय बुल्स ने अंकों का फासला सिर्फ एक कर दिया था लेकिन डुबकी किंग परदीप नरवाल को रोकने में सफलता हासिल कर टाइटंस ने बढ़त फिर मजबूत कर ली।

डू ओर डाई रेड पर परदीप का शिकार होने के बाद मैट पर वापस आए पवन रेड पर गए औऱ स्कोर 10-6 कर दिया। फिर टाइटंस के डिफेंस ने जय भगवान का शिकार कर बुल्स को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। फिर बुल्स को पहली बार आलआउट कर टाइटंस ने 16-8 की बढ़त ले ली।

बुल्स ने बढ़त ली

आलइन के बाद पवन हालांकि लपके गए। बुल्स ने डिफेंस से लगातार दो अंक लेकर स्कोर 10-17 कर दिया। टाइटंस भी कम नहीं थी। उसने डिफेंस और रेड से एक-एक अंक लेकर स्कोर 19-10 कर दिया। बुल्स ने अगली रेड पर पवन का शिकार कर अपने इरादे जाहिर किए। हाफ टाइम तक हालांकि बुल्स 11-20 से पीछे थे औऱ नौ अंकों का फासला उनके लिए चिंता का सबब था।

बुल्स की चिंता, परदीप अंक लाने में रहे विफल

हाफ टाइम के बाद अंजिंक्य ने पवन को रिवाइव कराया। वह हालांकि दूसरी रेड पर सुरेंदर द्वारा लपक लिए गए। फिर बुल्स के डिफेंस ने मंजीत का शिकार कर स्कोर 14-21 कर दिया। कृष्ण ने हालांकि पवन को फिर रिवाइव करा लिया। बुल्स के चिंता की बात यह थी कि परदीप अंक नहीं ले पा रहे थे लेकिन अच्छी बात यह थी कि उसका डिफेंस पवन को रोके हुए था।

परदीप ने कराई बेंगलुरु की वापसी

इसी बीच सुशील ने डू ओर डाई रेड पर कृष्ण को बाहर कर स्कोर 16-22 कर दिया। फिर बुल्स के डिफेंस ने विजय का शिकार कर टाइटंस को पहली बार सुपर टैकल की स्थिति में और फिर आलआउट की स्थिति में डाल दिया। फिर परदीप ने एक शिकार के साथ टाइटंस को आलआउट कर स्कोर 22-25 कर दिया।

लास्ट दस मिनट में टाइटंस थे आगे

अंतिम 10 मिनट बचे थे और टाइटंस 24-23 से आगे थे। आलइन के बाद हालांकि टाइटंस ने लगातार दो अंक लेकर स्कोर 26-23 कर दिया। परदीप का शिकार हो चुका था। इसी बीच पवन ने सीजन-11 का पहला सुपर-10 पूरा किया। अगली डू ओर डाई रेड पर हालांकि वह चार के डिफेंस में लपके गए। डिफेंस हालांकि अपना काम कर रहा था। उसने परदीप का शिकार कर फासला छह का कर दिया।

पवन ने पार किया 1200 रेड का आकड़ा

सुपर टैकल की स्थिति में पवन एक शिकार कर लौटे। वह 1200 रेड अंकों का आंकड़ा पार कर चुके थे। अब बुल्स पर आलआउट का खतरा था, जिसे अंजाम देकर टाइटंस ने 35-26 की लीड ले ली। कृष्ण ने इसी बीच हाई-5 पूरा किया और पवन के साथ अपनी टीम की जीत के नायक बने।

शीर्ष प्रदर्शनकर्ता

तेलुगु टाइटन्स
सर्वश्रेष्ठ रेडर – पवन सहरावत (13 रेड पॉइंट)
सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर – कृष्ण (6 टैकल पॉइंट)

बेंगलुरु बुल्स
सर्वश्रेष्ठ रेडर – जय भगवान (3 रेड पॉइंट)
सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर – सुरिंदर देहल (5 टैकल पॉइंट)

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights