विशाखापत्तनम, 2 सितंबर। प्रो कबड्डी लीग सीजन-12 के रोमांचक मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी ने मंगलवार को बेंगलुरु बुल्स को 41-34 से मात दी। दिल्ली की ओर से अशु मलिक ने शानदार खेल दिखाते हुए 15 अंक बटोरे, जबकि नीरज नरवाल ने 7 अंक का योगदान दिया। डिफेंस में सुरजीत सिंह, फज़ल अत्राचली और सौरभ नंदल ने अहम भूमिका निभाई।
दिल्ली ने शुरुआत से ही दबदबा बनाया और हाफ टाइम तक 21-11 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। अशु मलिक का शानदार सुपर रेड और सुरजीत सिंह का दमदार टैकल मैच के निर्णायक पल साबित हुए। वहीं, बुल्स के लिए अलीरेज़ा मिर्ज़ाइयान ने सुपर 10 के साथ संघर्ष किया, लेकिन टीम की बाकी डिफेंस और रेडिंग इकाई असफल रही।
तीसरे क्वार्टर तक दिल्ली 34-17 से आगे हो चुकी थी और दूसरा ऑल आउट कर मैच पर पूरी तरह नियंत्रण बना लिया। बुल्स ने आख़िरी मिनटों में वापसी की कोशिश की और अंतर 7 अंकों तक घटाया, लेकिन दिल्ली ने मुकाबला 41-34 से अपने नाम कर लिया।
इस जीत के साथ दबंग दिल्ली ने सीज़न में अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अंक तालिका में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की, जबकि बेंगलुरु बुल्स को हार से झटका लगा।