मुंबई। प्रियम गर्ग रायपुर में 19 सिंतबर से शुरू हो रही पांच मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश अंडर-23 टीम के खिलाफ भारतीय अंडर-23 टीम की कमान संभालेंगे। अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति के चेयरमैन आशीष कपूर ने मंगलवार को सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया।
पांच मैचों की सीरीज के मैच 19, 21, 23, 25 और 27 को खेले जाएंगे।
भारत अंडर-23 टीम : प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, माधव कौशिक, बी.आर. शरथ (विकेटकीपर), समर्थ व्यास, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), रित्विक रॉय चौधरी, कुमार सूरज, अतित सेठ, शुभांग हेगड़े, रितिक शौकिन, ध्रूशांत सोनी, अर्शदीप सिंह, कार्तिक त्यागी, हरप्रीत ब्रार।