35 C
Patna
Friday, March 29, 2024

दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में पृथ्वी शॉ का तूफानी शतक, जीत से आठ विकेट दूर पश्चिम क्षेत्र

कोयंबटूर। पश्चिम क्षेत्र ने पृथ्वी शॉ (142) के तूफानी शतक और हेत पटेल (67) की संयम भरी अर्धशतकीय पारी की बदौलत मध्य क्षेत्र के सामने दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में तीसरे दिन शनिवार को 501 रन का विशाल लक्ष्य रखा।

पहली पारी में 129 रन की बढ़त हासिल करने वाली पश्चिम दूसरी पारी में 371 रन पर ऑलआउट हो गयी, और दिन का खेल खत्म होने तक मध्य क्षेत्र ने दो विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिये हैं।

शॉ ने तीसरे दिन की जोरदार शुरुआत करते हुए कुमार कार्तिकेय की गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगाया। उन्होंने 104 के अपने स्कोर को आगे बढ़ाते हुए अनिकेत चौधरी की गेंद पर लगातार तीन चौके लगाये। अगले ओवर में अरमान जाफर ने भी लय हासिल की और मिडविकेट पर छक्का जड़ा। शॉ ने 140 गेंदों पर 15 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 142 रन बनाये, जबकि जाफर ने 100 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की सहायता से 49 रन जोड़े।

शॉ के आउट होने के बाद पटेल ने पश्चिम की पारी को संभाला। पटेल एक छोर पर खड़े रहे जबकि अरमान जाफर (49), शम्स मुलानी (29) अतीत शेठ (20) और तनुष कोटियान (28) उनका साथ नहीं दे सके। चार चौकों और एक छक्के की बदौलत 153 गेंदों पर 67 रन बनाने वाले पटेल ने निचले क्रम के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां की और पश्चिम को 371 रन तक पहुंचाया।

इसके जवाब में मध्य क्षेत्र ने दिन का खेल खत्म होने से पहले सलामी बल्लेबाज हिमांशु मंत्री (18) और यश दुबे (14) के विकेट गंवा दिये हैं। कुमार कार्तिकेय एक रन और शुभम शर्मा शून्य रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। मध्य क्षेत्र को जीत के लिये 468 रन की दरकार है, जबकि पश्चिम को आठ विकेट की तलाश है।

इसी बीच, दक्षिण क्षेत्र ने दूसरे सेमीफाइनल के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 580 रन की बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण ने पहली पारी में 630 रन पर पारी घोषित की, जिसके जवाब में उत्तर क्षेत्र 207 रन पर सिमट गयी। दक्षिण ने तीसरे दिन स्टंप्स तक एक विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिये हैं। सलामी बल्लेबाज रोहन कुन्नुम्मल (77) पवेलियन लौट गये हैं,जबकि मयंक अग्रवाल (53 नाबाद) और टी रवि तेजा (19 नाबाद) क्रीज पर मौजूद हैं।

 

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights