पूर्णिया, 15 जनवरी। स्थानीय केएनसीए ग्राउंड एकौआ बरसोनी पर पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही पूर्णिया जिला अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए मुकाबले में प्रेसिडेंट इलेवन ने सेक्रेटरी इलेवन को 129 रन से पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रेसिडेंट इलेवन ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। अहसास ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों पर 111 रन की शतकीय पारी खेली। शौर्य ने 85 गेंदों पर 37 रन और स्वजय ने 31 गेंदों पर 24 रन का योगदान दिया। टीम के स्कोर में अतिरिक्त रनों से 37 रन जुड़े। सेक्रेटरी इलेवन की ओर से गेंदबाजी में गौरव और शेख ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि राहुल और अमृत को एक-एक सफलता मिली।
241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेक्रेटरी 11 की टीम 34.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी। अबू ने 25 गेंदों पर 20 रन और समर ने 54 गेंदों में 29 रन बनाए, लेकिन टीम जीत के करीब नहीं पहुंच सकी। प्रेसिडेंट 11 की ओर से गेंदबाजी में नसीम ने तीन विकेट लिए, जबकि आयुष और नवाजिश ने दो-दो विकेट चटकाए।
अहसास को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में निर्णायक की भूमिका प्रियांशु और शिवम ने निभाई, जबकि स्कोरर की जिम्मेदारी मोनू के पास रही।