रांची। कोरोना संक्रमण काल मे होने वाले ऑनलाइन ओलंपिक दिवस समारोह की तैयारियां जारी है। इस वर्ष मनाए जा रहे ऑनलाइन ओलंपिक दिवस समारोह की सारी प्रारम्भिक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।
इसकी जानकारी देते हुए झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव मधुकांत पाठक ने बताया कि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के दिशा निर्देश में इस वर्ष मनाए जा रहे ऑनलाइन ओलंपिक दिवस समारोह के लिए सभी जिला इकाइयों एवम राज्य खेल संघों को इस संबंध में दिशा निर्देश दिए जा चुके है।
इस प्रतियोगिता का आयोजन चूंकि पूर्णतया ऑनलाइन होना है अत: ऑन एयर लाने के लिए रेडियो धूम के साथ विशेष रूप रेखा बनाई गई है।इस ऑनलाइन समारोह की पब्लिसिटी रेडियो धूम के द्वारा उसके सोशल मीडिया चैनल के माध्यम से एवम ऑन एयर किया जाएगा ।इसके साथ साथ विभिन्न जिला संघ अपने जिले में इस समारोह को प्रचारित करेंगे।
स्पोर्टज़ फ़ॉर आल के कॉन्सेप्ट के अवधारणा पर चलते हुए बिल्कुल अलग रूप से इस समारोह को मनाया जाएगा। यह आयोजन होंगे:-
ओलंपिक दिवस समारोह के अवसर पर इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा दो इवेंट आयोजित किये जायेंगे –
- माई ओलंपिक फैन प्रतियोगिता ( इसके तहतअपने पसंदीदा ओलम्पियन की फोटो या किसी यादगार ओलंपिक पल की फ़ोटो देनी होगी )
2.ओलंपिक डे क्विज ( इसके तहत प्रतिभागियों को ओलंपिक से सम्बंधित सवालों के जवाब देने होंगे) माई ओलंपिक फैन के तहत फोटो को इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के सोशल मीडिया चैनल पर अपलोड करना होगा।
ओलंपिक डे क्विज के तहत रेडियो धूम के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब देना होगा जिसका आयोजन 23 जून को होगा।
झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा निम्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा:-
पेंटिंग प्रतियोगिता
(पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को ओलंपिक मेडल, ओलंपिक माला या ओलंपिक मस्कट के चित्र बनाना होगा)
2.वन मिनट चैलेंज
(वन मिनट चैलेंज के तहत ज्यादा से ज्यादा पुश अप एवम स्क्वेट्स की प्रतियोगिता होगी ।जिसमें प्रतिभागियों को अपना वीडियो बनाकर व्हाट्सएप ग्रूप पर अपलोड करना होगा।
इन प्रतियोगिताओ में सभी जिले सक्रिय रुप से भाग लेंगे , सभी जिले अपने यहां इनका आयोजन कराएंगे और सर्वश्रेष्ठ 5 की एंट्री जे ओ ए को भेजेंगे जिसके विजेताओं का फैसला कमिटी के द्वारा किया जाएगा।
इन प्रतियोगिता के लिए क्रमश: शिवेंद्र दुबे, के के सिंह एवम चंचल भट्टाचार्य संयोजक नियुक्त किये गए है।प्रतियोगिता की जिलावार एंट्री जिला ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा रेडियो धूम के व्हाट्सएप नंबर – 9572723111 पर दी जाएगी।
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के द्वारा आयोजित कार्यक्रमो में सभी कोई सीधे भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता पुरुष एवम महिला वर्ग में होगी एवम सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवम विजेताओं को प्राइज दिया जाएगा। विजेताओं का निर्णय निर्णायक मंडली के द्वारा किया जाएगा।