रांची। झारखंड में 62वीं सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में टीम की प्रतिभागिता की तैयारी शुरू हो गई है। झारखंड सरकार के खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय द्वारा इस संबंध में सभी जिला खेल पदाधिकारी को पत्र भेज दिया गया है।
अंडर-14 बालक और अंडर-17 बालक व बालिका टीम भेजने के लिए झारखंड में प्रखंड स्तरीय आयोजन 10 से 18 जुलाई के बीच होगा। 20 से 25 जुलाई तक जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। 1 से 5 अगस्त तक रांची, हजारीबाग, पूर्वी सिंहभूम, लातेहार और देवघर में प्रमंडलस्तरीय प्रतियोगिता होगी।
24 से 26 अगस्त तक रांची में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
पत्र के अनुसार विभाग अंतर्गत संचालित आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्रों से संबंधित विद्यालय सीधे राज्यस्तरीय सुब्रतो कप प्रतियोगिता में भाग लेंगे।