पटना। बीपी सिन्हा गर्वमेंट फिजिकल कॉलेज राजेंद्रनगर के परिसर में कल से आयोजित होने जा रही प्रार्थना अंतर स्कूल अंडर-17 कबड्डी प्रतियोगिता के मैचों के संचालन हेतू अंतरराष्ट्रीय रेफरी जगन्नाथ सिंह यादव को चीफ रेफरी बनाया गया है। यह जानकारी बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने दी।
उन्होंने कहा कि आयोजन सचिव विनोद कुमार की देखरेख में कल से मैच सिंथेटिक कबड्डी कोर्ट पर खेले जायेंगे। आयोजन सचिव विनोद कुमार के अनुसार कल इस दोदिवीसय टूर्नामेंट का उद्घाटन कदमकुआं के थाना प्रभारी निशिकांत निशि, समाजसेवी विक्की मेहता और पटना नगर निगम सशक्त कमेटी के सदस्य वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी पूर्वाह्न 10.30 बजे करेंगे।
मैचों के संचालन हेतू नियुक्त रेफरी के नाम इस प्रकार हैं-जगन्नाथ सिंह यादव (चीफ रेफरी), राजेश कुमार, अभिमन्यु प्रताप सिंह, अमित कुमार, मारुति नंदन, रोहित कुमार, सुभाष कुमार, मनीष दूबे, नितेश कुमार, प्रेम कुमार, विजय परमार।