चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे अशोक कुमार जैन नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मुकाबले में प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा ने जी0 एण्ड एस0 क्लब बड़ाजामदा को 69 से पराजित किया।
स्थानीय बिरसा मुण्डा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मुकाबले में टॉस जी एण्ड एस क्लब के कप्तान ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रताप क्रिकेट क्लब की टीम ने 33.5 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 181 रन बनाए। प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से सलामी बल्लेबाज मोहिब अब्बास ने 8 चौकों की मदद से सर्वाधिक 50 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजो में नीरज साहनी ने 7 चौकों की मदद से 46 रन एवं अमन कुमार आर्यन ने 2 चौकों की मदद से 17 बनाए।
जी0 एण्ड एस0 क्लब ओर से गेंदबाजी करते हुए विक्की राज चौधरी ने 30 रन देकर 4 विकेट, धीरज कुमार ने 41 रन देकर 3 विकेट, एन0एम0 राहुल ने 18 रन देकर 2 विकेट एवं रोबिन कोड़हा ने 19 रन देकर 1 विकेट लिए।
जीत के लिए 35 ओवरों में 182 रनों का पीछा करने उतरी जी0 एण्ड एस0 क्लब की टीम 30.1 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 69 रन दूर रह गई।
एन0एम0 राहुल ने 3 चौकों एवं 2 छक्कों की मदद से 35 रन जबकि शोबित मिश्रा ने 3 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से 25 रन बनाए।
प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से सुंधाशु पाउल ने 8 रन देकर 3 विकेट, सिद्धांत अग्रवाल ने 21 रन देकर 3 विकेट, प्रतीक अग्रवाल ने 27 रन देकर 2 विकेट एवं हर्ष राज तियु ने 11 रन देकर 1 विकेट लिए।
कल सी0सी0सी0 चक्रधरपुर का मुकाबला लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर से होगा।