चाईबासा। सिद्धार्थ अग्रवाल (39 रन, चार विकेट) के हरफनमौला खेल व रौशन आनंद (78 रन) की अर्धशतकीय पारी की मदद से प्रताप क्रिकेट क्लब, चाईबासा ने एसआर रूंगटा बी डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत रविवार को खेले गए मैच में लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब को 115 से हराया।
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मैच में टॉस प्रताप क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया ।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/11/adv-Prs-1024x576.jpg)
पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रताप क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 30 ओवरो में 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए। रौशन आनन्द ने 13 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से सर्वाधिक 78 रन बनाए। सिद्धार्थ अग्रवाल ने 8 चौकों की मदद से 39 रन, प्रभात बोयपाई ने 4 चौकों एवं 3 छक्कों की मदद से 37 रन जबकि सुधांशु पॉल ने 5 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से 32 रन बनाए। अंकित मिश्रा ने 32 रन देकर 4 विकेट लिये। अजय प्रधान, पीयूष कुमार एवं शुभम शर्मा को एक-एक विकेट मिला।
जीत के लिए 30 ओवरों में 253 रनो का पीछा करने उतरी लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब टीम ने 24.4 ओवरो में अपने सभी विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 115 रन दूर रह गई। अंकित मिश्रा ने 3 चौकों एवं 4 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 46 रन बनाए। शुभम मिश्रा ने 5 चौकों की मदद से 26 रन एवं अजय प्रधान ने 2 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से 17 रन बनाए। प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से सिद्धार्थ अग्रवाल ने 12 रन देकर 4, हर्ष राज ने 16 रन देकर 2, प्रभात बोयपाई ने 31 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि सुंधाशु पॉल एवं अमन कुमार को एक-एक विकेट मिला।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/02/adv-3.jpeg)
स्कोर बोर्ड
प्रताप क्रिकेट क्लब: 30 ओवर में सात विकेट पर 252 रन, रौशन आनंद 78 रन (13×4, 1×6), सिद्धार्थ अग्रवाल 39 रन (8×4), प्रभात बोइपाई 37 रन (4×4, 3×6), सुधांशु पॉल 32 (5×4, 1×6)
अंकित मिश्रा 6-0-32-4, अजय प्रधान, पीयूष कुमार और सुभम शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब: 24.4 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट,अंकित मिश्रा 46 रन (3×4, 4×6), शुभम शर्मा 26 रन (5×4), अजय प्रधान 17 रन (2×4, 1×6)
सिद्धार्थ अग्रवाल: 2.4-0-12-4
हर्ष राज: 4-0-16-2
प्रभात बोयपाई: 5-0-31-2
सुधांशु और अमन कुमार को एक-एक विकेट
कल का मैच : एमसीसी मेघाहातुबुरू बनाम जी एण्ड एस क्लब बड़ाजामदा
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/10/ADV-ASTRO.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/06/smriti-jupiter-1.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/04/kheldhaba.com_.jpg)