पटना। मसौढ़ी के डीएन कॉलेज मैदान पर खेले जा रहे अंडर-14 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल ने अपनी जगह पक्की कर ली है।
टॉस अरविंद पब्लिक स्कूल ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल ने 25 ओवर में सात विकेट पर 169 रन बनाये। यशश्वी ने 42 रन, प्रदुम ने 36 रन, सत्यम ने 24 रन और वरुण सिंह ने 23 रन बनाये। रोहित ने 25 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में अरविंद पब्लिक स्कूल की 10.2 ओवर में पांच विकेट पर 67 रन बनाये और बारिश के कारण खेल नहीं हो सका और प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल ने मैच जीत जीत कर फाइनल का टिकट पा लिया। रौशन कुमार ने 20, सन्नी कुमार ने 14 रन बनाये। सिद्धांत सिंह ने 26 रन देकर तीन और प्रदुम ने 23 रन देकर एक विकेट चटकाये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदुम को दिया गया।