नरावत (गया )के रहने बाला प्रहलाद कुमार ने रांची मे 30 नवंबर से 4 दिसंबर 2023 तक आयोजित कि गई रास्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप के जूनियर बर्ग 3km ITT प्रसूत मे रजत पदक प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया है l प्रहलाद कुमार राज्य का पहला बालक साइक्लिस्ट है जिन्होने रास्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप मे मेडल हासिल किया है l
वही धुबोल कोकण टोला (सारण ) कि रहने बाली सुहानी कुमारी ने इसी प्रतियोगिता के सब जूनियर बालिका बर्ग 500 मीटर ITT मे रजत पदक प्राप्त कर इतिहास रचा l सुहानी कुमारी भी राज्य का पहिला साइक्लिस्ट है जिन्होने रास्ट्रीय ट्रैक मे मेडल प्राप्त किया है l
दोनों को इस शानदार उपलब्धि के लिए साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के अध्यक्ष श्री जगजीवन सिंह, उपाध्यक्ष श्री विक्रम आदित्य, डॉ आलोक कुमार, सचिब डॉ कौशल किशोर सिंह, सिद्धार्थ वर्मा, सतीश कुमार सिंह, बैजनाथ प्रसाद, अभय कुमार लुयस, दीपक प्रकाश रंजन, आशीष, राज्यश्री भारती एवं राज्य के समस्त साइकिलिंग परिवार कि तरफ से बहुत बहुत बधाई l
संघ के सचिब डॉ कौशल किशोर सिंह ने बतलाया कि अगर सरकार द्वारा समय पर साइक्लिस्ट को साइकिलिंग उपकरण उपलब्ध करा दिया गया होता तो कई मेडल और प्राप्त होता l
प्रहलाद एवं सुहानी को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक द्वारा जल्द ही उसकी भबिस्य कि ट्रैंनिंग एवं प्रतियोगिता के लिए सबसे एडवांस साइकिल जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी l
ज्ञात हो कि राज्य मे ट्रैक साइकिलिंग कि तैयारी के लिए क़ोई बेलोड्राम नहीं है l राज्य के ट्रैक साइक्लिस्ट राज्य से बाहर जाकर तैयारी करते है l

