32 C
Patna
Saturday, October 19, 2024

बिहार खेल सम्मान समारोह में सम्मानित हुए खिलाड़ी व प्रशिक्षक

पटना। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा राजधानी के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने किया। इस मौके पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विभागीय सचिव रवि परमार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक दिनेश सिंह विष्ट मौजूद थे।

इस कार्यक्रम में 11 अंतराष्ट्रीय स्तर के एवं 350 राष्ट्रीय स्तर के सामान्य एवं दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। साथ ही 04 प्रषिक्षकों ;ब्वंबीमेद्ध को भी सम्मानित किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is Seven-Jackpots.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is guide2gambelling.png
This image has an empty alt attribute; its file name is 10cric.jpg
खेलो इंडिया में बिहार की ओर से पदक जीतने वाले रॉल बॉल्स के खिलाड़ियों ने सम्मानित नहीं किये जाने पर रोष व्यक्त किया।

बी0एम0पी0 केे बैण्ड ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा किलकारी के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

पुरस्कार राशि/सम्मान राशि लगभग 1.25 करोड़ रू0 आर0टी0जी0एस0 से बैंक खाता में हस्तांतरित किया गया। 10-10 लाख रू0 की राषि दो खिलाड़ियों को रग्वी में स्वीटी कुमारी तथा श्वेता शाही को तथा 01 खिलाड़ी को ताईक्वाडों में रंजीत कुमार को दी गई।
प्रषिक्षक 04 को 01-01 लाख रू0 दिए गए। प्रशिक्षक कैटेगरी में भवेष कुमार, नीरज कुमार, मुकेष कुमार एवं संदीप कुमार को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पाटलिपुत्र खेल परिसर में भारोत्तोलन ट्रेनिंग सेन्टर का उद्धघाटन किया गया। जिसमें अत्याधुनिक वेट लिफ्ंिटग (ॅमपहीज सपजिपदहद्ध उपकरणों को लगाया गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is DLCL-792x1024.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is adv-3.jpeg

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights