शिवहर। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में अमन प्रताप (नाबाद 100 रन, 70 गेंद, 16 चौका, 1 छक्का) और विकास कुमार (85 रन, 67 गेंद, 11 गेंद, 2 छक्का) की शानदार बैटिंग की बदौलत इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब ने गुरु द्रोण क्रिकेट क्लब को 199 रनों से हराया। अमन प्रताप ने बॉलिंग में कमाल दिखाते हुए 3.2 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाये।

शहर के नवाब हाईस्कूल ग्राउंड पर चल रही इस लीग के अंतर्गत खेले गए मैच में गुरुवार को खेले गए मैच में इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में तीन विकेट पर 295 रन बनाये। निखिल सिंह ने 35,धनंजय कुमार ने 38, विकास कुमार ने नाबाद 85, रोहित पटेल ने 21 और अमन प्रताप ने नाबाद 100 रन बनाये।

गुरू द्रोण की ओर से शिवांश सोनी ने 91 रन देकर दो, सोलंकी धुरमिल ने 53 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में अमन प्रताप (3 विकेट) और सुधांशु (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के आगे गुरु द्रोण क्रिकेट क्लब की टीम 24.2 ओवर में मात्र 96 रन पर ऑल आउट हो गई। प्रवीण कुमार ने 30, अंकित कुमार ने 32 रन बनाये।

इलेवन स्टार की ओर रोहित पटेल ने 30 रन देकर 1, अक्की सिंह ने 19 रन देकर दो, मृत्युंजय सिंह ने 11 रन देकर 1 विकेट चटकाये।




