मुंबई, 6 अगस्त। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पवन सहरावत और प्रदीप नरवाल उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन पर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की 15 और 16 अगस्त को यहां होने वाली नीलामी में बोली लगाई जाएगी। इस बीच पटना पायरेट्स ने बिहार के संदीप को रिटेन किया है।
फ्रेंचाइजी टीमों ने पीकेएल के 11वें सत्र से पहले 88 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इनमें दबंग दिल्ली के रेडर आशु मलिक और नवीन कुमार भी शामिल हैं।
पुणेरी पलटन ने दसवें सत्र के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी असलम इनामदार जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने स्टार रेडर अर्जुन देशवाल को रिटेन किया है।
नीलामी के लिए घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों को उनके आधार मूल्य के अनुसार चार श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा। खिलाड़ियों को प्रत्येक श्रेणी के भीतर ‘ऑलराउंडर्स’, ‘डिफेंडर्स’ और ‘रेडर्स’ के रूप में रखा जाएगा।
नीलामी के लिए 500 से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है।
“एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स” की सूची
बंगाल वारियर्स : विश्वास एस, नितिन कुमार।
बेंगलुरु बुल्स : पोनपार्थिबन सुब्रमण्यम, सुशील, रोहित कुमार।
दबंग दिल्ली के.सी. : आशु मलिक, विक्रांत, नवीन कुमार।
गुजरात जायंट्स : बालाजी डी, जितेंद्र यादव।
हरियाणा स्टीलर्स :राहुल सेतपाल, घनश्याम मगर।
जयपुर पिंक पैंथर्स : अर्जुन देशवाल, रेजा मीरबाघेरी।
पटना पाइरेट्स : अंकित, संदीप कुमार।
पुणेरी पल्टन : अबिनेश नादराजन, गौरव खत्री।
तेलुगु टाइटंस : शंकर गदाई, अजीत पवार।
यू मुंबा : अमीर मोहम्मद जफरदानेश, रिंकू।
“रिटेन किए गए युवा खिलाड़ियों” की सूची
बेंगलुरु बुल्स : सौरभ नंदलाल।
गुजरात जायंट्स : प्रतीक दाहिया, राकेश।
हरियाणा स्टीलर्स : जयदीप, मोहित, विनय।
जयपुर पिंक पैंथर्स : अंकुश, अभिषेष
पटना पायरेट्स : मनीष
पुनेरी पलटन : आदित्य शिंदे, आकाश शिंदे, मोहित गोयत, असलम मुस्तफा इनामदार, पंकज मोहिते, संकेश सावंत।
तमिल थाइलवाज : नरेंदर, साहिल, मोहित, आशीष, सागर, हिमांशु, एम अभिषेक।
यू मुंबा : शिवम
यूपी योद्धा : सुमित, सुरिंदर गिल, आशु सिंह
“मौजूदा नए युवा खिलाड़ियों” की सूची :
बंगाल वारियर्स : श्रेयस उंबरदंड, आदित्य एस शिंदे, दीपक अर्जुन शिंदे, महारुद्र गरजे।
बेंगलुरु बुल्स : आदित्य पोवार, अक्षित, अरुलनंथाबाबू, प्रतीक।
दबंग दिल्ली के.सी. : आशीष, हिम्मत अंतिल, मनु, योगेश।
गुजरात जायंट्स : नितिन।
हरियाणा स्टीलर्स : जया सूर्या एनएस, हरदीप, शिवम अनिल पटारे, विशाल एस टेटे।
जयपुर पिंक पैंथर्स : अभिजीत मलिक।
पटना पाइरेट्स अभिनंद सुभाष कुणाल मेहता सुधाकर एम।
पुनेरी पलटन : दादासो पुजारी, नितिन, तुषार अधावड़े, वैभव कांबले।
तमिल थलाइवाज : नितेश कुमार, नितिन सिंह, रौनक, विशाल चहल।
तेलुगु टाइटंस : अंकित, ओंकार पाटिल, प्रफुल्ल ज़वारे, संजीवी एस।
यू मुंबा : बिट्टू, गोकुलकन्नन एम., मुकिलन शनमुगम, सोमबीर।
यूपी योद्धा : गगना गौड़ा एचआर, हितेश, शिवम चौधरी