पटना, 6 अगस्त। बिहार हैंडबॉल संघ के तत्वावधान में सहरसा जिला हैंडबॉल संघ द्वारा 16 से 18 अगस्त तक आयोजित होगी 9वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव रौशन कुमार सिंह धोनी बनाए गए है।
उक्त जानकारी देते हुए बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी जिला इकाई को अपने जिला टीम का ऑनलाइन इंट्री 14 अगस्त तक कराना है। एक जिला से अधिकतम 12 खिलाड़ी एवम एक कोच को भाग लेना है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की उम्र 1 सितंबर 2009 या उसके बाद होना चाहिए। खिलाड़ियों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ ऑनलाइन इंट्री का पीडीएफ लेकर टीम के साथ आना है। सभी जिला संघ अपने जिला का फ्लैग टीम के साथ भेजेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीम को 15 अगस्त को दोपहर बाद प्रतियोगिता स्थल पर रिपोर्ट करना है। उसी दिन शाम 7 बजे लॉटरी के आधार पर मैच फिक्सचर निर्धारित होगा। 16 अगस्त को सुबह 6 बजे से मैच प्रारंभ किया जाएगा।