बोकारो। ओलंपिक वर्ष 2020 के पहली दिवस से ही खेल ऊर्वरा झारखंड की धरती से हुई एक नई शुरुआत, जिसे हर वर्ष मनाया जायेगा। संभवत: देश में पहली बार बोकारो के चिन्मया विद्यालय के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया आधुनिक खेल जगत के पुरोधा,’फादर ऑफ मॉडर्न ओलंपिक’, अंतराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के रचयिता, सर बैरॉन पीयरे डी कुबरटीन की 157वीं जंयती।
इस अवसर पर विशेष रूप से चिन्मया विद्यालय के अध्यक्ष बी. मुखोपाध्याय,महासचिव महेश त्रिपाठी, खेल विशेषज्ञ व अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक जयदीप सरकार एवं विश्व विख्यात लीपज़िग,जर्मनी के भारत में एम्बेसेडर डॉ उमाकांत सिंह, सैफ खेलों के बास्केटबॉल स्वर्ण पदक विजेता अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राजीव कुमार, राष्ट्रीय पेफी पुरस्कार विजेता हरिहर पाण्डेय, बास्केटबॉल के राष्ट्रीय प्रशिक्षक संजीव कुमार,बोकारो जिला फुटबॉल संघ के सचिव महेंद्र प्रसाद एवं तकनीकी अधिकारी रणविजय सिंह सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सर कुबरटीन के जीवनी पर प्रकाश डाला गया एवं इस महान विभूति के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई,केक काटा गया एवं एक बास्केटबॉल मैच भी खेला गया।
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android