अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 29वीं जिला क्रिकेट लीग भागीरथी गंगा ट्रॉफी के अंतर्गत खेले गए दूसरे सुपर लीग मुकाबले में फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी ने यूनाइटेड क्रिकेट क्लब फारबिसगंज को दस विकेट से हराया।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन पूरी टीम 25 ओवर में 56 बनाकर ऑल आउट हो गई। कुणाल सिंह ने 11 और आदित्य ने 10 रन बनाए। संजय सिंह ने 4, अभिषेक कुमार ने दो विकेट और अमन गौतम ने 1 विकेट लिये।
जवाब में फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी ने बिना नुकसान के ही 8 ओवर में 60 रन बनाकर इस मैच को 10 विकेट से जीत लिया। अभिषेक कुमार ने नाबाद 35 रन और आदित्य राज ने नाबाद 20 रन बनाये। मैच के निर्णायक अनिकेत झा और जयप्रकाश गुप्ता थे वही स्कोरिंग में अरमान आलम ने की।
इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव ओम प्रकाश जायसवाल,चेस एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सत्येंद्रनाथ शरण, तनवीर आलम, चांद आजमी, अनामी शंकर, शादाब आलम, गोपेश सिन्हा, विक्की कुमार, उज्जवल कुमार, वार्ड पार्षद सुमित सुमन आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें-
अरवल जिला क्रिकेट में प्रवीण के शतक & जितेंद्र के पंजा से जीता आरएएस
कटिहार क्रिकेट लीग में राइजिंग पर भारी पड़ा स्टार राइजिंग, इरफान चमके
बेगूसराय कैपिटल्स बेगूसराय प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में
सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग में आरओएस की टीम जीती
बिहार क्रिकेट के जूनियर सेलेक्शन कमेटी के चैयरमैन की छुट्टी पर जाने की है चर्चा
आशुतोष अमन और अपूर्वा आनंद को मिलेगा बीसीसीआई अवार्ड
कर्नल सीके नायडू u-23 cricket में बिहार को मणिपुर ने चौंकाया
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव पर आया हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
पटना जूनियर क्रिकेट लीग में बीएन एकादश जीता
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android