पटना, 7 जून। पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार व सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि आगामी 8 जून को पटना जिला वीमेंस क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला जगजीवन स्टेडियम में खेला जायेगा। फाइनल में ज्योति सीसी और उमा इलेवन की टीमें आमने-सामने होंगी।


इन दोनों ने कहा कि पटना में पहली बार आयोजित वीमेंस क्रिकेट लीग का मुकाबला सुबह 8.30 से शुरू होगा। 30-30 ओवर के मैच खेले जायेंगे। पुरस्कार वितरण समारोह एक बजे के करीब होगा। पुरस्कार वितरण समारोह का शानदार आयोजन होगा। फाइनल मुकाबले और पुरस्कार वितरण समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए संचालन समिति ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिये जायेंगे। साथ ही प्लेयर ऑफ द लीग से लेकर कई अन्य पुरस्कार बांटे जायेंगे।

पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार व सदस्य रहबर आबदीन ने पटना में पहली बार आयोजित इस वीमेंस क्रिकेट लीग में कुल 5 टीमों ज्योति सीसी, उमा इलेवन, आबदीन इलेवन, सीएमएस और रेणु इलेवन ने हिस्सा लिया। टीमों का गठन सेलेक्शन ट्रायल के जरिए किया गया था। बिहार क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर आयोजित मुकाबले में राउंड रॉबिन लीग के आधार पर पांचों टीमों ने एक-दूसरे मैच खेले और टॉप दो टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया। टीमों को ड्रेस व मैच गेंद पीडीसीए संचालन समिति के द्वारा उपलब्ध कराया गया था।

इन दोनों ने पटना के सभी क्रिकेट प्रेमियों से अपील की है कि इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए आप सभी जगजीवन स्टेडियम में पधारें और पटना की क्रिकेटरों बेटियों की हौसला अफजाई करें।
