पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ (पीडीसीए) के सचिव सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित ने पीडीसीए तदर्थ समिति के संयोजक राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन द्वारा ‘गैर पंजीकृत टूर्नामेंट’ को लेकर दिये गए बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा है कि इन दोनों को संविधान का ज्ञान नहीं है। इन्हें संविधान का अध्ययन करने की जरुरत है।
उन्होंने कहा कि किसी भी स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट या संस्थागत टूर्नामेंट के लिए पंजीयन की आवश्यकता नहीं है। खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने संबंधी बयान पर सुनील रोहित ने कहा कि यह खुली चुनौती है कि खिलाड़ी पर बैन लगा कर देखे।
इसे भी पढ़ें : गैर पंजीकृत टूर्नामेंट पर पीडीसीए का कड़ा रुख, देखें क्या है संघ का निर्देश
उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया सुखदेव नारायण मेमोरियल स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट न केवल बिहार बल्कि भारत की शान है। इसके आयोजकों को बिहार के क्रिकेट प्रेमियों और प्रशासकों को सपोर्ट करना चाहिए और यहां क्रिकेट के रहनुमा कहने वाले लोग खेलने वाले खिलाड़ियों पर बैन लगाने की बात कर रहे हैं। हमें सोचना चाहिए कि जब बिहार में क्रिकेट का सूखा था तो ऑल इंडिया सुखदेव नारायण मेमोरियल स्कूली क्रिकेट समेत कई अन्य स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजकों ने मैच करवा कर यहां के बच्चों को मैच की सुविधा उपलब्ध करा कर प्रतिभाओं को जिंदा रखा। हमें ऐसे आयोजकों को धन्यवाद देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह जो तदर्थ समिति है वह पूर्णरुपेण असंवैधानिक है। तदर्थ समिति के लोग बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के शह पर पटना जिला के क्रिकेट के माहौल को ध्वस्त करने पर तुले हैं।





