पटना। अभिषेक साह (75 रन) और रौनक कुमार (45 रन) की शानदार खेल की बदौलत नवयुग सीसी ने पीएमसीएच को 157 रन से हराकर पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का उद्घाटन मुकाबला अपने नाम किया।


गुरुवार को डीएमएस ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी, पटना के ग्राउंड पर शुरू हुई इस लीग का उद्घाटन पटना जिला क्रिकेट संघ (पीडीसीए) के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर, सचिव सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित और डीएमएस ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर विश्वजीत मुखर्जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस अवसर पर पीडीसीए के चीफ पैटर्न अधिकारी एमएम प्रसाद, पूर्व बीसीए सचिव रवि शंकर सिंह, पीडीसीए उपाध्यक्ष रहबर आबदीन, संयुक्त सचिव शक्ति कुमार, कोषाध्यक्ष धन्नंजय कुमार सिंह, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार सिंह, पीडीसीए के मनोनित सदस्य महफूज कमर, डीएमएस के बिहार हेड रोहित यादव आदि मौजूद रहे।


नवयुग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 284 रन नौ विकेट के नुकसान पर बनाये। जवाब में पीएमसीएच की पूरी टीम 23.5 ओवर में 128 रन पर ढेर हो गई। मैन आफ द मैच अभिषेक साह को चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर: नवयुग सीसी: (284/9, 40 ओवर), अभिषेक साह 75 रन, रौनक कुमार 45 रन, विकेट: आकाश यादव 3/27, मिथिलेश 2/48, मनीष 2/78,।
पीएमसीएच: (128/10, 23.5 ओवर), गौरव सिंह 38, प्रिंस कुमार 21, विकेट: टिंकू कुमार 3/32, राहुल कुमार 3/16, अभिषेक साह 2/18 ।